हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार को पुलिस चौकी रैहान अंतर्गत जसुर-तलवाड़ा मार्ग पर खुखनादा पुल पर ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई और पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सिद्धपुरगढ़ निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र खोजू राम बाइक से लरहुन जा रहा था कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गयी। बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति का पैर टूट गया है। पुलिस चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।