ट्रक मे पहुंचा घर, पुलिस ने लिया धर
कई राज्यों को पुलिस की आंखों मे धूल झौंककर मुंबई से एक युवक हिमाचल तो प्रवेश कर गया लेकिन हिमाचल पुलिस की नजरों से बच नहीं सका । जानकारी के अनुसार कुशल मिश्रा ट्रक से परवाणु तक पहुंच गया जिसकी जानकारी भी उसने पुलिस को नहीं दी। लेकिन उप निरीक्षक यादव चन्द अन्वेष्णाधिकारी थाना परवाणू को गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली कि कुशल मिश्रा सपुत्र मूलचन्द मिश्रा अपने घर मे बिना सूचित किए घर मे रह रहा है । जिस पर यादव चन्द सैक्टर -1 उनके निवास स्थान मकान न0- # C-2 WES ब्लौक न0-09 सैक्टर-1, पम्पोष अस्पताल पंहुचा तो वहां पर युवक अपने माता-पिता के साथ घर पर मिला । पूछताछ पर युवक ने बताया कि वह ट्रक के द्वारा मुम्बई से परवाणू बिना प्रशासन को सूचित किये आया है ।
जिस पर पुलिस ने कुशल मिश्रा पर प्रशासन को बिना सूचित किये तथा अनुमति लिये बगैर हिमाचल में प्रवेश करके सरकारी आदेशों की अवहेलना करने का मुक़द्दमा दर्ज किया है ।
एसपी सोलन अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुशल मिश्रा पर स्थानीय जनता में संक्रमण फैलाने की सम्भावना के तहत थाना परवाणु में अभियोग धारा 188, भारतीय दण्ड संहिता व धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम में मामला पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।