ट्रक का टायर फटने से सड़क पर जा रही युवती घायल
बनीखेत में ट्रक का टायर फटने से एक युवती के घायल हो गई। युवती को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका उपचार जारी है। हादसा चंबा-पठानकोट मार्ग पर पेश आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती जब सड़क पर जा रही थी तो अचानक ही ट्रक का पिछला टायर फट गया। टायर फटने का धमाका इतना जोरदार था कि पत्थरों के छींटे युवती की दोनों टांगों और पैरों में चुभ गए। इससे दोनों टांगें और पांव खून से लथपथ हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचित किया और उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत पहुंचाया। युवती की पहचान भवानी कुमारी निवासी तीसा के रूप में हुई है।