ट्रक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक की गई जान
सोलन के कंडाघाट में ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में घायल स्कूटी चालक ने आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान तोड़ा दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं स्थानीय लोगो ने घायल स्कूटी चालक को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया। लेकिन, स्कूटी चालक ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय गोविंद के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।