ट्रक और एक निजी शिक्षण संस्थान की बस में हुई जोरदार टक्कर, 10 छात्राएँ घायल


जिला ऊना के घालुवाल के समीप ट्रक और एक निजी शिक्षण संस्थान की बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 छात्राओं सहित 1 शिक्षक व बस चालक घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए ऊना अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि छात्राएं कॉलेज की बस में सवार होकर ऊना अस्पताल की तरफ ट्रेनिंग को जा रही थीं। हादसे के कारण घालुवाल और झलेड़ा के बीच लंबा जाम भी लग गया। हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। धुंध पड़ी होने के कारण विजिविलटी बहुत कम थी, जिस कारण दोनों वाहनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। उधर, एसपी दिवाकर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।



