Third Eye Today News

ट्रंप-मोदी मुलाकात के बाद शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा

Spread the love

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्यापार समझौतों को लेकर हुई मुलाकात के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ग्लोबल संकेतों और निवेशकों की बढ़ती खरीदारी के बीच बीएसई सेंसेक्स 250.02 अंकों की बढ़त के साथ 76,388.99 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 65.05 अंकों की तेजी के साथ 23,096.45 के स्तर पर पहुंच गया।

गुरुवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था, जहां दिनभर मजबूती के बाद आखिरी घंटे में बिकवाली के चलते इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। हालांकि, आज के सत्र में बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है।

टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
सुबह 9:21 बजे तक सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 11 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी 50 की 50 में से 31 कंपनियां तेजी के साथ कारोबार कर रही थीं।

सेंसेक्स में टाटा स्टील के शेयर 1.40% की बढ़त के साथ सबसे आगे रहे, जबकि सनफार्मा के शेयर 0.68% की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक