टेलीहेल्थ अभ्यास दिशानिर्देश और भारत में नवीनतम रूझान पर कार्यशाला का आयोजन
टेलीमेडिसिन सोसाईटी ऑफ इंडिया हिमाचल चैप्टर एम्स परिसर बिलासपुर के द्वारा टेलीहेल्थ अभ्यास दिशानिर्देश और भारत में नवीनतम रूझान पर कार्यशाला आयोजित की गई। एम्स ऋषिकेश के कार्यकारी निदेशक एवं टीएसआई के अध्यक्ष डाॅ0 मीनू सिंह व सचिव डाॅ0 मूर्ति रमेला ने कार्यशाला का उदघाटन किया। यह जानकारी डीन एकेडमिक एम्स डाॅ0 संजय विक्रांत ने दी।
निदेशक एम्स डाॅ0 बीर सिंह नेगी के उदबोधन से प्रारम्भिक सत्र आरम्भ हुआ। उन्होंने अपने सम्बोधन में एम्स बिलासपुर को आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन से सम्बन्धित प्रौद्योगिकों को अपनाने और डिजीटल स्वास्थ्य क्षेत्र में एम्स बिलासपुर की उपलब्धियों के बारे में विचार व्यक्त किए। डाॅ0 मीनू सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में टेलिमेडिसिन प्रथाओं और अन्य डिजीटल स्वास्थ्य नवाचारों और टेली शिक्षा, टेलीनर्सिंग आदि में इसके महत्व पर विचार साझा किए।

