टूटी शिवसेना और बीजेपी की दोस्ती, अरविंद सावंत ने केंद्र सरकार से दिया इस्तीफा

शिवसेना के नेता अरविंद सावंत ने केंद्र सरकार से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रैंस की और कहा कि भाजपा के साथ 50-50 फार्मूले पर सहमति बनी थी लेकिन अब वह इससे मुकर रही है। सावंत ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफा सौंप दिया है। सावंत ने कहा कि अब शिवसेना एनडीए में नहीं है। अब भाजपा के साथ शिवसेना का गठबंधन खत्म हुआ। बता दे अरविंद सावंत को मोदी सरकार में भारी उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली थी। वहीं महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सोमवार को भी बैठकों का दौर जारी है। महाराष्ट्र में तीन दल एकसाथ मिलकर सरकार बनाने पर विचार कर रहे हैं।


