टूटी कंडी में निजी होटल में लगी आग, मची अफरातफरी

शिमला के टूटीकंडी में बीती रात एक निजी होटल में आग लग गई। इस घटना में होटल के एक कमरे व स्टोर में रखा सामान खाक हो गया। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि रात करीब 1.30 बजे टूटी कंडी के पास होटल ग्रैंड व्हाइट में आग लगी। आग बेहद तेजी से फैलने से वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल की 4 गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 38 कमरों वाले इस होटल के 28 कमरों में पर्यटक ठहरे हुए थे। आग बुझने के बाद पर्यटकों ने राहत की सांस ली। बालूगंज के स्टेशन फायर ऑफिसर सुधाकर ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगी है और एक कमरे व स्टोर को नुकसान पहुंचा है।


