टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन, कोरोना से थी पीड़ित
टीवी जगत से शॉकिंग खबर सामने आई है। टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली दिव्या भटनागर का निधन हो गया है। दिव्या पिछले दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गई थीं। इसके साथ ही उन्हें निमोनिया भी था। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिव्या बीते कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रही थीं और आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 34 साल की थीं और ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गुलाबो’ के किरदार में नजर आई थीं।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिव्या भटनागर के निधन पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने दिव्या भटनागर के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू ही होती थी। दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी। मुझे पता है, तुम्हारे लिए जिंदगी बहुत कठिन हो गई थी। असहनीय दर्द था। पर मुझे पता है, आज तुम बेहतर दुनिया में हो। सभी दुखों, दर्द, झूठ और धोखे से दूर।’
देवोलिना भट्टाचार्जी ने आगे लिखा, “लेकिन मुझे पता है कि अब तुम अच्छी जगह होगी और सारे दुख, दर्द, उदासी, धोखे और झूठ से आजाद हो जाओगी। मैं तुम्हें बुहत मिस करूंगी दिव्यु. तू भी जानती थी कि मैं तुझे कितना प्यार करती हूं और तेरी कितनी परवाह करती हूं। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। तू जहां भी है, बस खुश रह। तुम्हें बहुत याद किया जाएगा। दिव्या भटनागर तू बहुत जल्दी चली गई मेरी दोस्त। ओम शांति।”

