टायर फटने से गाड़ी पलटी, 12 वर्षीय लड़की की मौ..त, 13 घा.य.ल
मवा सिंधिया गांव में सोमवार दोपहर सड़क हादसे में 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। हादसे के समय चौपहिया वाहन में लगभग 15 लोग सवार थे, जो उपमंडल हरोली के गांव बाथू से गांव भंजाल में एक अंत्येष्टि में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही वाहन मवा सिंधिया पहुंचा, उसका पिछला टायर अचानक फट गया। टायर फटने के बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खंभे से टकराकर पलट गई। पलटने की वजह से उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में दीक्षा (12), पुत्री युद्धोराम, निवासी गांव बाथू की मौके पर ही मौत हो गई। उसे नागरिक अस्पताल गगरेट लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे में घायल हुए 13 लोगों को गगरेट अस्पताल लाया गया, जिनमें से चार की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रीजनल हॉस्पिटल ऊना रैफर कर दिया गया, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार दिया गया। घायलों में संजीव पुत्र गौरी शंकर, अनिता पत्नी भोला राम, वीणा देवी, गुरनाम पुत्र योगराज सिंह, राकेश कुमार पुत्र रुलिया राम, शशि देवी, व्यास देवी, सरोज देवी, पिंकी देवी, सीमा, शीला, सुरेश कुमारी और सुच्चा सिंह शामिल हैं। सभी घायलों का संबंध गांव बाथू से है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और वाहनों की नियमित जांच की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।