टांडा में अब काले बिल्ले लगा कर रोष प्रकट करेंगे चिकित्सक, पेन डाउन स्ट्राइक चार दिन के लिए स्थगित
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर एसोसिएशन ने पंजाब की तर्ज पर चार दिन के लिए पेन डाउन हड़ताल को स्थगित कर दिया है। जिस कारण मेडिकल कॉलेज टांडा के रेजीडेंट डाक्टर्स तथा चिकित्सा शिक्षक संघ अब रोजाना काले बिल्ले लगा कर रोष प्रकट करेंगे। रेजीडैंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के महा सचिव डाक्टर अभिमन्यु पटियाल ने बताया मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि वेतन आयोग की सिफारिशों पर पूरी नजर है।

आगामी दिनो में इन सिफारिशों को ठीक किया जाएगा तथा चिकित्सों के साथ कोई धोखा नहीं किया जाएगा। महासचिव ने आगे बताया कि इन चार दिनों में अगर इन सिफारिशों को वापस नहीं लिया जाता है तो पंजाब मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन द दोबारा हड़ताल पर चले जाएगी।

हिमाचल मेडिकल ऑफिसर संघ को भी उनका साथ देने को मजबूर होना पडे़गा। क्योंकि पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों का सीधा असर हिमाचल के डाक्टर्स पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि डाक्टर्स की सुबह गेट मीटिंग के बाद काले बिल्ले लगाकर सुचारू पूर्ण ढंग से कार्य चलता रहेगा।

