झूला झूलते गिरने से 16 वर्षीय युवती की मौत

दाड़लाघाट:-(राजेश गुप्ता)पुलिस थाना थाना दाडलाघाट के अंतर्गत म्याना नामक स्थान पर एक 16 वर्षीय नाबालिग की घर में लगे झूले में झूलते समय नीचे गिरने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल के म्याना गांव की एक 16 वर्षीय नाबालिग सुपुत्र कृष्णदास जो कि अपने घर में लगे झूले में झूल रही थी, अचानक झूले से नीचे गिर गई तथा नीचे गिरते ही चोटिल हो गई। घायल अवस्था में नाबालिग को अर्की अस्पताल लाया गया। जहां पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मामले की पुष्टि डीएसपी दाडलाघाट प्रताप सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि कारणों की छानबीन जारी है तथा बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा।


