झारखंड चुनावी नतीजे: जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन बहुमत की ओर, बीजेपी सत्ता से दूर

समय बीतने के साथ झारखंड के चुनावी रुझानों की तस्वीर भी साफ हो रही है। 81 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत हासिल होता दिख रहा है। वहीं सत्ताधारी बीजेपी अब पिछड़ती नजर आ रही है। झारखंड के रुझानों में 6 सीटें ऐसी हैं जहां कांटे की टक्कर चल रही है। इन सीटों पर जीत-हार का अंतर हजार वोटों से भी कम चल रहा है और इनमें 3 सीटों पर बीजेपी को बढ़त है। कम अंतर वाली सीटों में से 2 पर जेएमएम गठबंधन आगे चल रहा है। वहीं एक सीट पर अन्य को बढ़त हासिल है।



