ज्‍वालामुखी शक्तिपीठ में श्रावण अष्टमी नवरात्र का पूजा अर्चना व कन्या पूजन के साथ आगाज

Spread the love

ज्वालामुखी मंदिर में आज श्रावण अष्टमी के नवरात्र का विधि पूर्वक पूजा अर्चना व कन्या पूजन के साथ शुभारंभ हुआ।

 विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आज श्रावण अष्टमी के नवरात्र का विधि पूर्वक पूजा अर्चना व कन्या पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। तहसीलदार ज्वालामुखी दीनानाथ और मंदिर अधिकारी तहसीलदार निर्मल सिंह ठाकुर ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना और कन्या पूजन किया। वरिष्ठ पुजारी एवं मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य पुजारी मधुसूदन शर्मा ने पूजा अर्चना और कन्या पूजन का आयोजन परंपरागत व विधि पूर्वक करवाया। श्रावण अष्टमी के नवरात्र आज से 16 अगस्त तक चलेंगे। जिसके लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुसार श्रद्धालुओं को सुविधा पूर्वक शांतिपूर्ण माहौल में पूरी सुरक्षा के बीच दर्शन करवाए जा रहे हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मंदिर को बार-बार सैनिटाइज किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंस में मास्क पहनकर ही पर्ची सिस्टम से मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है। शहर को चार सेक्टरों में बांटा गया है। शहर को आने वाले चार रास्तों पर चार नाके लगाए गए हैं। वहां पर कोविड रिपोर्ट और वैक्सीनेशन रिपोर्ट दिखाए जाने पर ही श्रद्धालुओं को पर्ची दी जा रही है। बिना पर्ची के किसी को भी मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पुलिस विभाग की दो बटालियन गृह रक्षक व सुरक्षा कर्मचारी मंदिर में जगह-जगह तैनात कर दिए गए हैं।

धारा 144 लागू हो गई है और मंदिर में शस्त्र नारियल व ढोल नगाड़े लेकर प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। शहर में कहीं पर भी लंगर लगाने की अनुमति नहीं है। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने पर सैनिटाइज होकर मंदिर में भेजा जा रहा है परिक्रमा मार्ग से श्रद्धालुओं को मुख्य मंदिर में शांतिपूर्ण माहौल में सोशल डिस्टेंस में दर्शन करवाए जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे पर पूरे मंदिर परिसर पर नजर रखी जा रही है श्रद्धालुओं को अधिक देर तक मंदिर में नहीं रहने दिया जा रहा है मंदिर अधिकारी तहसीलदार निर्मल सिंह ठाकुर ने समस्त प्रदेशवासियों को श्रावण अष्टमी नवरात्र की बधाई दी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक