ज्वालामुखी: भाजपा विरोधी नारे लगाने पर पदाधिकारियों से संग़ठन ने मांगा जवाब

Spread the love

Jwalamukhi-The-organization-sought-answers-from-the-office-bearers-for-raising-anti-BJP -slogans

उपमण्डल ज्वालामुखी के अन्तर्गत पड़ते भड़ोली कुटियारा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा के उपरांत 10 मई को कुछ भाजपा के पदाधिकारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर सीएम के कार्यक्रम के उपरांत भारी रोष व्यक्त किया था। उस दौरान कार्यकर्ताओ ने मीडिया में भी बयान दिए थे। वहीं, भाजपा संगठनात्मक जिला देहरा के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने इस पर संज्ञान लेते हुए उक्त कार्यकर्ताओ से 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।  वहीं जवाब न देने पर उन भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर अनुशासनात्मक कारवाई की भी बात की गई है।  इस संदर्भ में भाजपा संगठनात्मक जिला देहरा के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि ज्वालामुखी में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा दिए बयान अनुशासनहीनता के दायरे में आते हैं। उनके द्वारा मीडिया में दिए गए बयानों को सुनने के उपरांत यह प्रतीत हुआ कि पीछे से भाजपा विरोधी नारों की आवाज आ रही थी। इस विषय में 3 दिन के भीतर  स्पष्टीकरण लिखित रूप में माँगा है।

ज्वालामुखी उपमण्डल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का एक प्रस्तावित दौरा था। उस दौरान मुख्यमंत्री ने करोड़ों रूपये के उद्घाटन एवं शिलान्यास किये थे परन्तु पँचायत टिहरी में बीडीओ ऑफिस और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने के मांग को लेकर भी एक मांग स्थानीय लोगो द्वारा की गई थी, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने मंच से नहीं की।  इस बात को लेकर स्थानीय लोगो सहित उक्त भाजपा कार्यकर्ता बिफर पड़े और अपनी मांग पूरी न होने पर भारी रोष व्यक्त किया। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक