ज्वालाजी में कुल्लू के युवक से पकड़ी चरस
जनपद में पुलिस थाना ज्वालाजी ने कार सवार युवक से चरस बरामद की है। जानकरी के अनुसार पुलिस गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान नादौन की तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी HP-01K-7276 मारुति ऑल्टो आ रही थी। पुलिस को गाड़ियों की चैकिंग करता देख चालक ने पीछे मोड़ने की कोशिश की, जिससे पुलिस को कार चालक पर शक हो गया। कार की चैकिंग करने पर 506 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान योगराज (28) पुत्र सेस राम निवासी गांव छलेरा डॉ. चनान तह. बंजार जिला कुल्लू व के रूप में हुई है।


