ज्योति की संदिग्ध मौत मामले में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस से धक्कामुक्की

Spread the love

थाने का घेराव करने पहुंचे लोग।

मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में ज्योति की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। कांग्रेस और एनएसयूआई ने इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए रोष रैली निकाली। कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने ज्योति की संदिग्ध मौत पर उच्च स्तरीय जांच और मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग उठाई।

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हराबाग से जोगिंद्रनगर तक जुलूस निकाला गया और पुलिस थाने के बाहर नारेबाजी कर घेराव करने की कोशिश की गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई।

दोपहर बाद विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई रोष रैली से शहर का माहौल तनावपूर्ण रहा। पुलिस के जवान भी रोष रैली की निगरानी के लिए तैनात किए गए थे।। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है।


ज्योति के पति को गिरफ्तार कर लिया है। फॉरेंसिक और डीएनए रिर्पोट आने के बाद पुलिस इस मामले में अन्य धाराएं जोड़कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। इससे पहले  नेता कुशाल भारद्वाज ने ज्योति के परिजनों और ग्रामीणों के साथ रोष रैली निकालकर पुलिस थाने और मिनी सचिवालय परिसर का घेराव किया था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक