ज्ञानचंद ने मुख्यमंत्री कोविड-19 रिलीफ फंड में दिया 12 हजार रुपये का अंशदान
चंबा: कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने को लेकर समाज का हर वर्ग सरकार को मदद देने में आगे आ रहा है। अपना पसीना बहाकर अपनी मेहनत और लगन के बूते अपने खेतों में जीवनदायिनी फसलें पैदा करने वाले किसान भी अब कोरोना वायरस की लड़ाई में अपनी अमूल्य भागीदारी निभाने को आगे आ रहे हैं। इस फेहरिस्त में चंबा जिला के चंबा उपमंडल के तहत घरमाणी गांव के किसान ज्ञानचंद का नाम भी शुमार हुआ है। ज्ञानचंद कोई बहुत बड़े किसान तो नहीं हैं लेकिन इनके जज्बे के आगे कई धनाढ्य लोग फीके साबित हो सकते हैं।