जोत में 15 दिन के भीतर डॉपलर मौसम रडार सिस्टम होगा कार्यशील- उपायुक्त डीसी राणा
उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जोत में एक्स बैंड डॉपलर मौसम रडार को 15 दिन के भीतर कार्यशील किया जाएगा। उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा शिमला, मंडी और चंबा के जोत में डॉपलर मौसम रडार सिस्टम लगाने के लिए स्थान चिन्हित किए गए थे। उन्होंने कहा कि जोत में जून 2021 में भूमि का चयन किया गया। उसके बाद जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार के सहयोग से चयन की गई भूमि का फॉरेस्ट क्लीयरेंस, मूलभूत आधार सरंचना सड़क ,बिजली ,पानी इत्यादि व्यवस्थाओं को तय सीमा के भीतर पूर्ण किया। इसके अतिरिक्त डॉप्लर रडार के उपकरणों को लगाने के लिए भवन को भी तैयार किया गया। उपायुक्त ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग द्वारा एक्स बैंड डॉपलर मौसम रडार को जोत में कमीशन किया गया है। इस दौरान डॉ साई कृष्णन वैज्ञानिक और आईएमडी के अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिक की अध्यक्षता वाली टीम उपस्थित थी।









