जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की महत्वपूर्ण उपलब्धि, बना CGTMSE का सदस्य ऋणदाता
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक का आयोजन आज बैंक के बाईपास स्थित हेड ऑफिस में बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें करीब 40 एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई।बैंक के चेयरमैन ने जानकारी देते हुए बताया की बैंक जल्द 32 नई नियुक्तियां करेगा जिसे जल्द एडवर्टाइज किया जाएगा और अधिक जानकारी देते हुए बताया की जोगिंद्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक सोलन, जो हिमाचल प्रदेश का एक विश्वसनीय वित्तीय संस्थान और अग्रणी केंद्रीय सहकारी बैंक है, ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
बैंक अब क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE) के तहत एक पंजीकृत सदस्य ऋणदाता (MLI) बन गया है। इस प्रतिष्ठित मान्यता के साथ, बैंक अब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को बिना सिक्योरिटी (कोलेटरल-फ्री) ऋण प्रदान करेगा जिससे यह वाणिज्यिक और निजी बैंकों की तरह उद्यमिता और व्यापार विकास को बढ़ावा देगा।

CGTMSE योजना, जिसे भारत सरकार और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) द्वारा स्थापित किया गया है, का उद्देश्य MSME क्षेत्र को ऋण गारंटी प्रदान करके वित्त तक आसान पहुंच सुनिश्चित करना है। एक सदस्य ऋणदाता (MLI) बनकर, जोगिंद्रा कोऑपरेटिव बैंक उद्यमिता को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन करने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस सदस्यता के साथ, जोगिंद्रा कोऑपरेटिव बैंक उन चुनिंदा सहकारी बैंकों की श्रेणी में शामिल हो गया है जो कोलेटरल-फ्री ऋण प्रदान कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यह अब हिमाचल प्रदेश में राज्य सहकारी बैंक के बाद केवल दूसरा सहकारी बैंक है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि बैंक की वित्तीय समावेशन और क्षेत्र के छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।
![]()
![]()
