जोगिंद्रनगर में आठ अगस्त को गायब हुई विवाहिता की जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश
आठ अगस्त से अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता गड़ूही गांव की विवाहिता ज्योति का शव गत मंगलवार देर शाम बरामद हुआ है। यह शव पंचायत भराड़ू के तहत पड़ते मकोड़ा के जंगल में मिला। गल-सड़ चुका शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया, जिसकी पहचान नहीं की जा सकती, लेकिन मृतका की सास ने पैरों में पहनी हुई वी-शेप चप्पल से पहचान करके पुष्टि की और कहा कि यह चप्पल उनकी बहू की है।

डीएसपी लोकेंद्र नेगी, जोगिंदर नगर के थानाध्यक्ष प्रीतम सिंह जरियाल व फोरेंसिंक विशेषज्ञों की टीम ने मौका पर आकर साक्ष्य जुटाए है । मृतका ज्योति पति से आपसी कहासुनी के बाद घर से लापता हो गई थी।


