पंचर टायर को बदलने के लिए सड़क किनारे खड़े किए गए ईंटों से भरे ट्रक का जैक फिसलने और इसकी चपेट में आने से चालक और एक अन्य महिला की मौत हो गई। घटना सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सुलपुर बही के बही गांव में आज सुबह घटी। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक (HP28C- 5560) होशियारपुर से ईंटों की सप्लाई लेकर यहां आया हुआ था। बही गांव के पास ट्रक का टायर पंचर हो गया।