जेबीटी दिव्यांग श्रेणी पद के लिए आवेदन की जानकारी


जिला सोलन में कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक (जेबीटी), दिव्यांग (पर्सन्स विद आॅर्थो डिस्ऐबिलिटी) उम्मीदवारों के लिए टेट मेरिट 2017 के आधार पर 01 पद भरा जाना है। यह जानकारी उप शिक्षा अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा ने दी। 



