जुब्बल कोटखाई में 12 बजे तक 27.85 %, अर्की में 24.02 %वोट

Spread the love

If age is more than 80 years you can vote from homeहिमाचल की एक लोकसभा औऱ तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए शनिवार को साफ मौसम के बीच मतदान प्रक्रिया जारी है। दिन बढ़ने पर मतदान रफ्तार पकड़ रहा है। दोपहर 12 बजे तक औसतन 23 % मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 27.85 %, अर्की में 24.02 %, फतेहपुर में 22.27 % और मंडी संसदीय क्षेत्र में 19.78 % मतदान दर्ज किया गया है। 

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। शुरुआती घंटों में मतदान की गति काफी धीमी थी और सुबह 10 बजे तक महज सात फीसदी मतदान हुआ था। शाम पांच बजे के बीच सामान्य मतदाता मतदान कर सकेंगे, जबकि पांच से छह बजे के बीच का समय कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए रखा है। निर्वाचन विभाग के अनुसार चारों सीटों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया चल रही है तथा कहीं से कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं। 

बता दें कि राज्य की मंडी लोकसभा सीट एवं अर्की, फतेहपुर और जुब्बल कोटखाई विधानसभी सीट के उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा। इसके लिए आठ जिलों में 2484 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। समुद्रतल से 15256 फीट की ऊंचाई पर लाहौल-स्पीति के टशीगंग में स्थापित दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। चारों सीटों पर 18 उम्मीदवारों के भाग्य को 15.34 लाख मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे। 

उपचुनाव में सात निर्दलीय उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रहे हैं। चारों सीटों पर मतगणना दो नवम्बर को की जाएगी। भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा, कांग्रेस विधायक वीरभद्र सिंह व सुजान सिंह पठानिया और भाजपा विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन के कारण चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। 

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.