जुन्गा में चार सौ मजदूरों को भोजन मुहैया करवा रही है प्रशासन
जुन्गा क्षेत्र में लॉकडाउन से पहले अन्य राज्यों से आए करीब चार सौ गरीब मजदूरों के भोजन इत्यादि का जिम्मा स्थानीय प्रशासन ने संभाला है । नायब तहसीलदार जुन्गा अनुजा शर्मा ने बताया कि करीब एक सौ मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए संबधित ठेकेदारों को कहा गया है जबकि शेष तीन सौ मजदूरों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है ताकि कोविड-19 से उत्पन्न हुए देशव्यापी संकट में कोई व्यक्ति भूखा न रहे।
अनुजा शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के देशव्यापी संकट के दौरान सरकार के आदेशों की अक्षरःश अनुपालना की जा रही है जिसके लिए जुन्गा क्षेत्र के सात पटवार सर्कल में कार्यरत पटवारियों को अपने अपने क्षेत्र की दुकान के बाहर डेढ मीटर के दायरे में सर्कल बनाने के लिए दुकानदारों को कहा गया है । इसके अतिरिक्त कर्फ्यू के दौरान दुकानों को खोलने व बंद करने की समय सारणी को प्रभावी ढंग से लागू करवाया जा रहा है । उन्होने बताया कि सभी पटवारियों को निर्देश दिए गए है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाए और इसकी सूचना समयबद्ध प्रशासन को दी जाए । उन्होने बताया कि जुन्गा क्षेत्र में लॉकडाउन को लेकर लोगों को भरपूर समर्थन मिल रहा है ।