जिला शिमला के जुन्गा में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
राकेश कुमार भी उस व्यक्ति की बातों में आ गए व 1 लाख 80000 रुपए जमा करवा दिए। राकेश कुमार के पास उस व्यक्ति का फ़ोन नंबर के अलावा कुछ भी पता नहीं था। कुछ दिन इंतजार करने के बाद भी जब न समान आया और न ही मोबाइल फोन पर उससे सम्पर्क हो पाया तो उसे ठगी का एहसास हुआ। सन्देह होने पर राकेश ने ढली थाना में एफआईआर दर्ज की है। हैड कांस्टेबल रविन्द्र मामले की जांच कर रहे हैं।