बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो की टक्कर क्रेन से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में स्कार्पियो सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया। अंकुर सिंघल चॉकलेट का कारोबार करता था। गुरुवार को वह अपने मामा के साथ श्रीगंगानगर गया था। इस दौरान लौटते वक्त यह हादसा हो गया। क्रेन के आगे लगे ब्लेड गाड़ी में घुसने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। क्रेन चालक घटना के बाद फरार हो गया। क्रेन उल्टी दिशा से आ रही थी। घटना के बाद दोनों घायलों को पंचकूला के सेक्टर-6 में लाया गया, जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल युवक को उनके परिजन इलाज के लिए गुड़गांव ले गए, दोनों युवक हिमाचल के सोलन जिले से संबंध रखते थे।