डीजीपी संजय कुंडू पहुंचे नाहन, जिला पुलिस की इंटेटस्टेट नाकों पर की गई तैयारियों लेकर थपथपाई पीठ
डीजीपी संजय कुंडू पहुंचे नाहन, जिला पुलिस की इंटेटस्टेट नाकों पर की गई तैयारियों को लेकर थपथपाई पीठ । हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू शनिवार को जिला सिरमौर के दोरे पर पहुंचे हैं। नाहन पहुंचने पर सिरमौर जिला के एसपी ओमापति जमवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी का यहां पहुंचने पर स्वागत किया। इस बीच जिला पुलिस ने सर्किट हाउस में डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।
दरअसल सिरमौर जिला के साथ लगते उत्तराखंड व उतर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में सिरमौर पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है। लिहाजा प्रदेश के डीजीपी भी दोनों टाज्यों के साथ सटे जिला सिरमौर की सीमाओं पर तैयारियो का जायजा लेने यहां पहुंचे है। नाहन में पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद डीजीपी संजय कुंडू आज शाम पांवटा साहिब में मंडी जिला में जहरीली शराब मामले में प्रेसवार्ता को भी संबोधित करेंगे। रात्रि ठहराव के बाद डीजीपी कल सुबह जिला की सीमांत क्षेत्रों का दोरा करेंगे। नाहन में मीडिया से बातचीत में डीजीपी संजय कुंडू ने पड़ोसी टाज्यों में होने वाले चुनाव के दृष्टिगत जिला पुलिस वाटा की गई तैयाटियों की सटाहना की।डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि चुनाव का समय काफी संवेदनशील होता है और बॉर्डट एटिया सबसे ज्यादा संवेदनशील होता है, क्योंकि बॉडट एटिया से ही विभिन्न तरह की गेर कानूनी गतिविधियां होने की आशंका रहती है। ऐसे में चुनाव के दृष्टिगत इंटटस्टेट नाकों पर की गई तैयाटियां को लेकर जिला पुलिस का कार्य सराहनीय है। डीजीपी ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड के डीजीपी की तरफ से भी सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा गया है।