जीनियस ग्लोबल स्कूल में बच्चों ने जाना एनिमल वर्ल्ड का रहस्य

Spread the love

आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में नर्सरी क्लास के लिए एनिमल सफारी का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को एनिमल वर्ल्ड के रहस्य से रूबरू करवाना था। हम में भी जीवन है थीम पर आधारित लघु नाटिका से अध्यापिकाओं ने बच्चों को विभिन्न जानवरों के बारे में अवगत करवाया। एनिमल वर्ल्ड के रहस्य को जानना छोटे बच्चों के लिए रोमांचकारी अनुभव रहा। इस मौके पर नन्हें मुन्ने बच्चे भी अपने पसंदीदा एनिमल के लिबास में स्कूल पहुंचे और एक अनोखी एनिमल सफारी और जंगल पार्टी का हिस्सा बने। स्कूल डायरेक्टर नीति शर्मा ने सभी बच्चों के आत्मविश्वास और हौसले की खूब तारीफ की। उन्होंने बच्चों को समझाया कि हम इंसानों का फ़र्ज़ है कि सभी जानवरों का ध्यान रखें और किसी को बेवज़ह तंग न करें। इस दौरान उन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
एनिमल सफारी में सबसे सुन्दर परिधान और प्रस्तुति के लिए दिव्यांका, आरुष, दैविक, आव्या, गुरवाणी, ओलिविआ, याध्वी और अनायशा ने नर्सरी (ए ) से कनिष्क, मौलिक, कृधा, कंक्षित, तनाया, गुनीथ, वैषणवी, चित्रा और पावनि ने नर्सरी (बी ) से, दिव्यांश, अग्रीमा, उर्मिक, ईर्षिता, मानस, रुद्रा, ध्रुवल और नितिन ने नर्सरी (सी ) से, जपनूर, रीवा, हर्षिता, तुषार और मौर्या चौधरी ने नर्सरी (डी ) से प्रथम स्थान हासिल किया। वहीँ काव्या, तृषा, सान्वी, अमाया, माधवन, प्रभमेहर, साहस व आलिया ने दूसरा स्थान हासिल किया।
पोयम कम्पीटिशन में बच्चों ने दिखाया उत्साह।
एनिमल सफारी के अलावा स्कूल में केजी क्लास के बच्चों के लिए पोयम कम्पटीशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर केजी और प्री-केजी के सभी बच्चों ने बेहद उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने सुन्दर परिधान पहन पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ स्टेज पर अपना परफॉरमेंस दिया। कविता पाठ इंग्लिश और हिंदी भाषा में आयोजित किया गया था।
प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे।
सीनियर केजी क्लास में पहला स्थान दक्षिता ने हासिल किया जबकि अर्णव बंसल दूसरे और आरव और श्रीनिका तीसरे स्थान पर रहे। प्री-केजी (ए ) में हरजोत और अध्वय पहले, गौरांश और मयन दूसरे, कैरव और अमायरा तीसरे स्थान पर रहे। प्री-केजी (बी ) में शनाया पहले, प्रज्ञा दूसरे और यश और अनविशा तीसरे स्थान पर रहे। प्री-केजी (सी ) में आयरा पहले, सामन्यु दूसरे और श्रीति तीसरे स्थान पर रहे। शनाया, तारुश, पुष्कल, एंजेल, भार्गवी, हितांशी, अद्विक, विधिका, अनाया, सार्थक और जीवेश को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक