Third Eye Today News

जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित- पंकज राय।

Spread the love

जिला एवं प्रदेश के अग्रणी बैंक, यूको बैंक द्वारा बचत भवन उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर में वर्ष 2022-23 की वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत जून 2022 तक के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त पंकज राय ने की। उन्होने सभी बैंकर से सीडी अनुपात को वेहतर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होने फसल बीमा योजना के बेहतर कार्यान्वयन के लिए और अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा।
उन्होने कहा कि जिला बिलासपुर के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना 2022-23 मे जून 2022 तिमाही का लक्ष्य 338.74 करोड़ रुपये था, जिसे जून 2022 तिमाही के अंत तक बैंकों ने 290.46 करोड़ रुपये के ऋण वितरण करके 85.75ः प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होने कहा कि जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 मे जून 2022 तिमाही के अंत तक प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में बैंकों ने 61.11 प्रतिशत की दर से तथा गैर प्राथमिकता प्रप्त क्षेत्र में 323.01 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होने बैंको से आशा जताई कि वे जिले के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमितकता प्राप्त क्षेत्र को देंगे व लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग करेंगे। बैठक में जिले में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अन्तर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना 2022-23 के अंतर्गत जून 2022 तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई।  

अग्रणी जिला प्रबंधक बिलासपुर अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 मे जून 2022 तिमाही के अंत तक कृषि क्षेत्र में 53.89 करोड़ रुपये, सूक्ष्म मध्यम व लघु उद्यमों में 115.22 करोड़ रुपये तथा अन्य प्रथमिक क्षेत्र में 18.62 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए है। जिले के बैंको ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत  लगातार वृद्धि दर्ज की है तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 मे जून 2022 तिमाही के अंत तक कुल 31262 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। उन्होने आगे बताया कि जिला में कार्यरत सभी बैंक शाखाओ को इस आशय के निर्देश भेजे जा चुके हैं कि वे शेष बचे किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना सुनिश्चित करें।जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 मे जून 2022 तिमाही के अंत तक कुल व्यवसाय 9394.51 करोड़ रुपये हो गया है।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक बिलासपुर अशोक कुमार गुप्ता, एलडीओ आरबीआई शिमला भरत राज आनंद, उपनिदेशक बागवानी डा0 माला तथा उपनिदेशक कृषि डा0 प्राची, डीडीएम नाबार्ड सतपाल चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक वी एन कौंडल, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय, तथा सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, कार्पाेरेशन व विकास प्राधिकरण तथा बैंक अधिकारी उपस्थित थें।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक