Third Eye Today News

जिला सोलन पुलिस नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिये प्रतिबद्ध

Spread the love

जिला सोलन पुलिस नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिये प्रतिबद्ध है । समाज के युवा वर्ग विशेषतः छात्रों को नशे के चंगुल से बचाने के लिये जिला पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाई गई है I इस सन्दर्भ में जिला सोलन पुलिस द्वारा सभी स्टेकहोल्डर के साथ मिलकर काम किया जा रहा है इसी क्रम में ड्रग विभाग के साथ संयुक्त रूप से बैठकें की जा रही है जो इसी कड़ी में दिनांक 01-03-2025 को पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत थाना परवाणू की पुलिस टीम द्वारा ड्रग निरीक्षक के साथ संयुक्त रूप से परवाणू के क्षेत्राधिकार में चल रही दवाइयों की दुकानों व मेडिकल स्टोरों का निरिक्षण किया गया I निरिक्षण के दौरान दुकानों में रखी दवाइयों के अभिलेख व विशेषतय प्रतिबंधित दवाइयों के संदर्भ में गहनतापूर्वक निरिक्षण किया गया i

इस दौरान उपरोक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर/दुकानों में विक्रेताओं द्वारा प्रतिबंधित दवाओं को बिना प्रेस्क्रिप्शन न बेचने पर बल दिया गया I जिला सोलन पुलिस द्वारा नशा मुक्त समाज के लिए लगातार प्रयास जारी है जिसके लिए पुलिस द्वारा समाज के हर वर्गों का सहयोग भी लिया जा रहा है I विगत डेढ़ वर्षों से चिट्टा तस्करों के खिलाफ किये गए प्रहार से जिला में चिटे की तस्करी में कमी देखी गई है और इसके चलते चिट्टे से प्रभावित युवाओं को प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तरफ़ जाने से रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर , फार्मेसी, होलेसेलर्स आदि की सरप्राइज चेकिंग के विशेष प्रयास किये जा रहें है I

 

इसके अतिरिक्त सोलन पुलिस समाज के सभी वर्गों/ लोगों से अनुरोध करती है कि वे नशे के विरुध चलाई गई इस मुहिम में जुड़कर जिला सोलन पुलिस को अपना सहयोग दें ताकि नशा के कारोबार से युवा पीढ़ी को बचाया जा सके I इस सन्दर्भ में आप पुलिस को नशा तस्करों के बारे में 7650995001 पर सुचना दे सकते है जिसे पुलिस द्वारा गोपनीय रखा जायेगा I

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक