जिला सोलन जूनियर और सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 संपन्न
सोलन, 28 जुलाई: जिला सोलन जूनियर और सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन आज हुआ। प्रतियोगिता में अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 बॉयज़ और गर्ल्स, पुरुष और महिला वर्गों में कुल 200 खिलाड़ियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
जिला बैडमिंटन संघ के सचिव श्री यादविंदर सेन ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अक्षिव दत्ता ने तीन खिताब जीते:
पुरुष एकल (MS)
पुरुष युगल (MD)
मिक्स्ड युगल (XD)
वहीं, ताश्वी गुप्ता ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8 खिताब अपने नाम किए:
अंडर-15: गर्ल्स सिंगल्स (GS)
अंडर-17: गर्ल्स सिंगल्स (GS), गर्ल्स डबल्स (GD), मिक्स्ड डबल्स (XD)
अंडर-19: गर्ल्स सिंगल्स (GS), मिक्स्ड डबल्स (XD)
महिला सिंगल्स (WS), मिक्स्ड डबल्स (XD)
अन्य विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे:
वरुण रघुवंशी – अंडर-19 बॉयज़ सिंगल्स (BS), मिक्स्ड डबल्स (XD)
प्रणव सिंह – अंडर-15 बॉयज़ सिंगल्स (BS)
जतिन – अंडर-17 बॉयज़ सिंगल्स (BS), बॉयज़ डबल्स (BD)
तनुषा – अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स (GS), मिक्स्ड डबल्स (XD)
हनी ठाकुर – अंडर-15 मिक्स्ड डबल्स (XD), बॉयज़ डबल्स (BD)
वैभव – अंडर-15 बॉयज़ डबल्स (BD)
तनुषा और श्रुति – अंडर-15 गर्ल्स डबल्स (GD)
ताश्वी और सृष्टि – अंडर-17 गर्ल्स डबल्स (GD)
अक्षिव दत्ता और तनवीर – पुरुष युगल (MD)
जतिन और जशनदीप – अंडर-17 बॉयज़ सिंगल्स (BS)
वारिस और जिग्यासा – अंडर-17 मिक्स्ड डबल्स (XD)
योश्मिन और अनामिका – अंडर-19 गर्ल्स डबल्स (GD)
दक्ष और मोहिता – अंडर-19 बॉयज़ डबल्स (BD)
अक्षिव दत्ता और ताश्वी गुप्ता – मिक्स्ड डबल्स (XD)
सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में भाग लेंगे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री जतिन साहनी, निदेशक – हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम एवं सदस्य – बाल कल्याण समिति, जिला सोलन ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और खेल भावना की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।