जिला सोलन के कोरोना संक्रमित मरीज की तबीयत बिगड़ी, IGMC रैफर
जिला सोलन के बद्दी से कोरोना संक्रमित दो मरीजों को शिमला रेफर किया गया है। जिन्हें DDU शिमला में दाखिल किया गया था। लेकिन एक मरीज की तबीयत बिगड़ने के चलते उसे IGMC रेफर किया गया है। जहां मरीज को गम्भीर हालत में आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। संक्रमित मरीज की हिस्ट्री दिल्ली से बताई जा रही है। यह व्यक्ति पहले बद्दी में क्वारंटीन था। इसके अलावा, एक और अन्य शख्स रिपन में भर्ती है। दोनों नालागढ़ के रामशहर के रहने वाले हैं।

