जिला सिरमौर के लिए अच्छी खबर, सात लोगों ने कोरोना को दी मात
जिला सिरमौर में कोरोना संकमण के 15 एक्टीव मामलों में से आज 7 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए है जिनमें चार महिलाएं और तीन पुरूष शामिल है तथा अब केवल 8 मामले ही शेष रह गये है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने दी। उन्होने बताया कि स्वस्थ हुए सात लोगों में 2 व्यक्तियों ने केवल दस दिन तथा पांच व्यक्तियों ने 15 दिनों में ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है। स्वस्थ हुए लोगों में पांच व्यक्तियों की रिपोर्ट दूसरे फॉलोअप टेस्ट व दो व्यक्तियों की रिपोर्ट फर्स्ट फॉलोअप टेस्ट में नेगेटिव आई है।
उन्होने बताया कि इन सात लोगों में कच्चा टेंक नाहन निवासी 45, 30 और 24 वर्षीय तीन महिलाएं, नाहन के होली हार्ट पब्लिक स्कूल के समीप रहने वाली 44 वर्षीय महिला और 17 वर्षीय युवक, कोलांवालाभूड के 40 वर्षीय व्यक्ति तथा कालाआंब का 28 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।