जिला सिरमौर के रेतुआ गांव में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौ#त

Spread the love

जिला सिरमौर के गिरिपार इलाके में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त 48 वर्षीय अमान सिंह पुत्र तेलुराम निवासी रेतुआ पंचायत डांडा आंज पांवटा साहिब के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार गिरिपार इलाके में शुक्रवार रात मूसलधार बारिश हुई। इस दौरान डेढ़ बजे के आसपास रेतुआ गांव में बादल फटने की घटना सामने आई। बादल फटने से गांव के साथ लगते नाले में बाढ़ आ गई। बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद अमान सिंह घर से बाहर निकला, जो भारी मलबे की चपेट में आकर लापता हो गया।

इस घटना की जानकारी पुरूवाला पुलिस को भी दी गई। सुबह सवेरे ही लापता की तलाश के लिए आपरेशन चलाया गया। इस बीच अमान सिंह का शव घर से पांच किलोमीटर दूर टोंस नदी में बरामद हुआ। बता दें कि रेतुआ गांव शिलाता जंगल के बीच बसा है। यहां पिछले कुछ समय से भारी पेड़ कटान हो रहा है। ट्रैक्टर निकालने के लिए सडक़ें बनाई गई हैं और पेड कटान से यहां लैंडस्लाइड जोन बन गए हैं। इससे स्थिति काफी गंभीर बन रही है। उधर, पुरूवाला पुलिस थाना के प्रभारी राजेश पाल ने बादल फटने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मलबे के बीच लापता व्यक्ति का शव टोंस नदी में बरामद हो चुका है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक