जिला रोजगार कार्यालय चंबा में 21 मई को आयोजित होगा केंपस इंटरव्यू : अरविंद चौहान

Spread the love

Campus interview tips for engineering students - Apnaahangoutचंबा- जिला रोजगार अधिकारी अरविंद  सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय रंगमहल चम्बा में 21 मई को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें टीडीएस मैनेजमेंट कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पंजाब में 200 पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। जिसके लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष व शैक्षणिक योग्यता 8वीं,10वीं,12वीं आईटीआई (ऑल ट्रेड),डिप्लोमा(मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल), निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि चयनित किए गए युवाओं को कंपनी द्वारा मासिक वेतन 9193 से 11902 ग्रोस रखा गया है।

इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,व बायोडाटा लेकर निर्धारित स्थान पर  प्रातः10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय चंबा रंगमहल में उपस्थित हो कर साक्षात्कार  में भाग ले सकते है।

उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए अवेदकों से निवेदन है कि सामाजिक दूरी  के नियमों का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें,भीड़ न करें,एक समय पर एक ही आवेदक साक्षात्कार के लिए आएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक