जिला में गंभीर बीमारियों से ग्रसित 1435 मरीजों को मिल रहा सहारा योजना का लाभ- राजिन्द्र गर्ग

Spread the love

       

 खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शनिवार को सिविल अस्पताल घुमारवीं का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में उन्होंने साफ-सफाई को जांचा तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की व्यवस्था को परखा। अस्पताल में  व्यवस्था दुरुस्त मिलने के बाद उन्होंने बी एम ओ को छोटी छोटी खामियां को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होने अस्पताल में दाखिल मरीजों का हाल चाल जाना तथा भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । उन्होंने मरीजों व उनके साथ आए तीमारदारों से बातचीत की तथा उनसे अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे जानकारी ली। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।  
             

उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए कृतसंकल्प है तथा इस दिशा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सफल कार्य किया जा रहा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई सहारा और हिमकेयर जैसी योजनाएं लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। वर्तमान सरकार द्वारा चलाई गई सहारा योजना के तहत अभी तक जिला में गंभीर बीमारी से पीड़ित 1435 लाभार्थी मरीजों को योजना के दायरे में लाया गया है। इसके तहत पीड़ित मरीजों को 3.84 करोड़ रुपए की राशि भी अभी तक योजना के शुरू होने के पश्चात वितरित कर दी गई है। इससे गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को अपने इलाज का मासिक विभिन्न तरह का खर्च उठाने में आसानी हो रही है।


इसी तरह वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही हिमकेयर योजना जिला में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। योजना के शुरू होने के बाद जिला में 3558 लोगों ने योजना के तहत मुफ्त कैशलैस ईलाज करवाया है। इस पर सरकार द्वारा 74.52 लाख रुपए वहन किए गए हैं। योजना के तहत एक परिवार के 5 लोगों को साल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार किया जा रहा है। हाल ही प्रदेश सरकार में बजट में कार्ड की वैद्यता को तीन साल तक करने का निर्णय लिया है। उन्होने बताया कि केंद्र सरकार  की आयुष्मान भारत योजना भी जिला में सफलतापूर्वक क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना में अभी तक 1170 लोगों को 28.46 लाख की लागत का मुफ्त इलाज मरीजों को प्रदान किया गया है। उन्होने बताया कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से अधिक सुदृढ़ हुई है। सिविल अस्पताल घुमारवीं को 50 बिस्तरों से बढ़ाकर 100 बिस्तरों का किया गया है। चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ की संख्या को भी बढ़ाया गया है। घुमारवीं अस्पताल में आई.पी.डी भवन का कार्य चल रहा है। अस्पताल में 2 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी को 30 बिस्तरों से बढ़ाकर 50 बिस्तरों का किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहले से अधिक सुदृढ़ किया हैं।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, जिला महामंत्री नवीन शर्मा, बी.एम.ओ. डॉक्टर अभिनीत शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

  

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक