जिला बिलासपुर में 87 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं

Spread the love

Health And Wellness Center In Firozabad Rural Area Latest News - Health and  wellness center फिरोजाबाद में खुलेंगे 50 सेन्टर, कैंसर का भी होगा इलाज |  Patrika News

बिलासपुर 01 फरवरी – जिला बिलासपुर में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत के तहत 87 हेल्थएंड वैलनेस सेंटर कार्य कर रहे है जिनमें 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 49 स्वास्थ्य उप केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाया गया है।
उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि इन सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में टेली कंसल्टेशन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर टेली कंसल्टेशन के माध्यम से स्वास्थ्य उप केंद्रों से नजदीकी  हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्र (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) के डाॅक्टर या फिर श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचैक जिला मंडी में जिस रोग से मरीज ग्रसित है उसके स्पेशलिस्ट डाॅक्टर को टेली कंसल्टेशन के माध्यम से उस मरीज को बैठे-बैठे ही उपचार उपलब्ध करवाया जाता है।  
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों) में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार, गैर संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार एवं परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (उप स्वास्थ्य केन्द्रों) में मुख्य रूप से दो तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसमें टीकाकरण और मातृत्व स्वास्थ्य की जांच और इलाज शामिल है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर व शुगर आदि की जांच भी निःशुल्क की जाती हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक