जिला बिलासपुर में मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ’ अभियान की हुई शुरुआत, किसानों के घर जाकर दी जाएगी बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी

Spread the love

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिलासपुर जिला में आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम पर आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चंद्र द्वारा किया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने दियोत पंचायत के 15 किसानों को बीमा पॉलिसी की कॉपी वितरित किए। उन्होंने बताया कि पहले इस योजना के अंतर्गत किसानों को बीमा पॉलिसी की कॉपी वितरित नहीं किए जाते थे लेकिन सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों फसल बीमा पॉलिसी लेने पर उनके घर द्वार पर पॉलिसी पत्र वितरित करने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने  मेरी पोलिसी मेरे हाथ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान को फसल बीमा पत्र उनके घर-द्वार पर वितरण किये जाएंगे, जो इस बात का प्रमाण होगा कि बीमित राशि कितनी प्रदान की गई है और कितने क्षेत्रफल भूमि का बीमा करवाया है। यह बीमा पत्र किसान को दावा निपटान के लिये उपयोगी होगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बिलासपुर जिला में आगामी 1 माह के अंतर्गत सभी किसान, जिन्होंने फसल बीमा योजना के अंतर्गत पॉलिसी ली है विभाग द्वारा उनके घर द्वार पर जाकर पॉलिसी की कॉपी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला वासियों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा लेने की अपील की ताकि किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके।

 
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि विभाग डॉ प्राची ने बताया कि जिला बिलासपुर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम पर आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत 14590 किसानों ने पॉलिसी ली है। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में दो तरह की फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी से रबी और खरीफ की फसलें जैसे गेहूं, मक्का व धान जबकि नकदी फसलें जैसे टमाटर के लिए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस से पॉलिसी लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष बिलासपुर जिला में खरीफ सीजन के लिए 2 करोड़ 42 लाख रुपए और रबी सीजन के दौरान 3 करोड़ 61 लाख रूपए का क्लेम सेटेलमेंट कंपनियों द्वारा किया गया है। इस अवसर पर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रबंधक चंद्रशेखर सहित कृषि विभाग के विभिन्न कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक