जिला बिलासपुर में पर्यटन,स्वरोज़गार, खेल, परंपरागत कला कौशल विकास और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने बनाई सोसाइटी, होगी पंजीकृत
जिला बिलासपुर में पर्यटन,स्वरोज़गार, खेल, परंपरागत कला कौशल विकास और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने सोसाइटी बनाई है जिसे पंजीकृत किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने दी । उन्होंने बताया कि बिलासपुर में पर्यटन , उद्योग , स्वरोज़गार, साहसिक और धार्मिक व अन्य प्रकार के पर्यटन को बढ़ावा देने, जिला के युवाओं का कौशल विकास करने, ज़िले में कारीगरों के उत्पाद को भी प्रमोट करने और ग्रामीण महिलाओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं को उपयुक्त ब्रांडिंग कर प्रमोट करने के लिए अलग से पहल करने की आवश्यकता के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सोसाइटी के अंतर्गत जिला में पर्यटन स्थलों के विकास, धार्मिक एवं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने ( वाटर स्पोर्ट्स और पैराग्लाइडिंग), जिला की परंपरागत कला- संस्कृति, खेल कूद , उद्योग और जिला के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने पर केंद्रित रहेगी। सोसायटी के अध्यक्ष उपायुक्त स्वयं होंगे और इसके अंतर्गत जिला के संबंधित विभागों के अधिकारी इस समिति के सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि इस सोसाइटी के बनने से सोसाइटी स्वयं जिला में पर्यटन , खेल , ट्रेड , रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगी और इसके लिए फंड का इंतज़ाम किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सोसाइटी जरूरत पड़ने पर लोन भी ले सकती है और यह सोसाइटी चयनित साइट् को भी लीज आउट करने के लिए भी अधिकृत होगी। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के बनने से संबंधित विभाग की योजनाओं पर निर्भरता कम होगी। सोसाइटी स्वयं ही जिला की इन सभी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाएगी।
Video Player
00:00
00:00