जिला चंबा में 24वीं हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग संपन्न…

Spread the love

 

24वीं हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन आज जिला चंबा के ऐतिहासिक चौगान में हुआ। लीग में चंबा,शिमला,बिलासपुर और मंडी की चार टीमों ने भाग लिया। दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बिलासपुर लीजेंड ने शिमला वॉरियर्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को इनाम के तौर पर 21 हजार की नगद राशि ट्राफी,प्रमाण पत्र तथा मेडल से मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने पुरस्कृत किया। इसी प्रकार लीग की उप विजेता टीम शिमला वॉरियर्स को भी 11हजार की नगद राशि,ट्राफी, प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया गया। लीग में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब बिलासपुर के अंकित ने अपने नाम किया तथा इसके अलावा लीग मैच के दौरान प्रथम मैच का मैन ऑफ दी मैच रिंटू जसवाल जिला शिमला से रहे। इसी तरह द्वितीय मैच का मैन ऑफ दी मैच निहाल सिंह जिला बिलासपुर से, तृतीय मैच का मैन ऑफ दी मैच पंकज जिला चंबा से, चौथे,पांचवे तथा सातवें मैच के मैन ऑफ दी मैच जिला बिलासपुर के अंकित के नाम रहे और छठे मैच का मैन ऑफ दी मैच जिला शिमला के साहिल के नाम रहा।

   

दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग के समापन समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव कहा कि जीवन में दृढ़ संकल्प व बुलंद हौसला बहुत जरूरी है। जीवन में कोई भी कार्य असंभव नहीं है मेहनत के आगे सभी कार्य असंभव से संभव हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। जिससे शारीरिक व मानसिक का विकास होता है। इस दौरान उन्होंने सभी दिव्यांग  खिलाड़ियों के प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशंसा की ओर विजेता व उपविजेता टीमों को बधाई भी दी।

  

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी प्रदीप धीमान, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन कुलदीप ठाकुर, टीम मैनेजर हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन वरुण वर्मा, समन्वयक हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन चंबा मनुज शर्मा,अध्यक्ष प्रेरणा दी इंस्पेरेशन दीपक भाटिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक