चुनाव प्रचार को थमने मे कुछ ही समय रह गया है लेकिन दोनों ही पार्टी के नेता अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए दिन रात एक कर रहे है । रामलाल ठाकुर भी उन नेताओं मे से एक है जो इस समय भी गंगुराम मुसाफिर के लिए घर घर जाकर वोट मांग रहे है । थर्ड आई से बातचीत मे रामलाल ठाकुर ने बताया कि समय कोई मायने नहीं रखता और मुसाफिर जैसे नेता के लिए यो बिलकुल भी नहीं । क्योकि जो विकास मुसाफिर ने अपने इलाके मे किया है वो आज भी अपने विधानसभा क्षेत्र मे इतना विकास नहीं कर सके जिसका उन्हे हमेशा मलाल रहेगा । मुसाफिर ने बहुत विकास किया है और जो कमियाँ उनसे रह गई है उन्हे भी वो लोगों के आशीर्वाद से जितने के बाद दूर कर देंगे । उन्होने कहा कि आज वो जहां भी जा रहे है उन्हे लोगो का बहुत प्यार मिल रहा है और पच्छाद के लोगो ने मन भी बना लिया है कि इस बार मुसाफिर को जीताकर विधानसभा पहुंचाना है । रामलाल ठाकुर ने आज टालिया, भानत, नई कोटी, री भगोटा, नेरी कोटला मे जाकर मुसाफिर के लिए वोट मांगे ।