जाबली के पास बस ट्रक की टक्कर, 20 लोग घायल
जिला में आज फिर एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के जाबली का है जहां शिमला की तरफ से चंडीगड़ जा रहे सेब से लदे ट्रक (RJ 14GJ-1031) की ब्रेक फेल हो गई। ट्रक से आगे जा रही की बस (HP 51A-3651) से जा टकराया। जिस वजह से ट्रक व बस दोनों ही सड़क में पलट गए।
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 20 लोग घायल हुए है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी धर्मपुर पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि यह बस शिमला से कालका रूट पर चलती है।




