Third Eye Today News

ज़िला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में बैठक आयोजित

Spread the love

ज़िला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यातिथि सर्वप्रथम कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं ज़िलावासियों की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को शहीद स्मारक स्थल तथा ठोड़ो मैदान की सफाई, सजावट व अन्य आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्यातिथि द्वारा प्रातः 11.00 बजे ठोडो मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। पुलिस, गृह रक्षक तथा विभिन्न स्कूलों की एन.सी.सी. तथा एन.एस.एस. स्काउटस एण्ड गाइड्स की टुकड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अन्य को सम्मानित भी किया जाएगा। उत्कृष्ट कर्मचारियों की सूची सभी विभागों को उपायुक्त कार्यालय सोलन को 09 अगस्त, 2025 तक उपलब्ध करवानी होगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविधता होनी चाहिए।
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निर्धारित उत्तरदायित्वों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि बारिश के दृष्टिगत मैदान के साथ-साथ नगर निगम के सभागार को भी कार्यक्रम के लिए तैयार रखा जाए ताकि सभी कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हों। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण, जल शक्ति, पुलिस, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा नगर निगम सोलन को कार्यक्रम के विषय में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।
मनमोहन शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं।
सहायक आयुक्त नीरजा शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक