ज़िला सोलन के युवा कॉंग्रेस ने किया पौधारोपण
ज़िला सोलन युवा कॉंग्रेस के द्वारा ज़िला अध्यक्ष सचिन कश्यप की अगुवाई में ग्राम पंचायत सनोहल मे पौधारोपण किया गया जिसमें बान के लगभग 150 पौधे लगाए गए इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष सचिन कश्यप ने कहा कि युवा कॉंग्रेस एक राजनीतिक संगठन है लेकिन समय समय पर युवा कॉंग्रेस इस प्रकार के सामाजिक और पुनीत कार्य करती आयी है और भविष्य में भी करती रहेगी

सोलन विधानसभा अध्यक्ष सुशील कोडल ने कहा कि पर्यावरण का स्वस्थ और साफ़ होना अति आवश्यक है और इसके लिए युवाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष दीपक तनवर कसौली विधानसभा के अध्यक्ष साहिल अत्रि, सोलन ब्लॉक यूंका अध्यक्ष हितेश ठाकुर कण्डाघाट ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम, वैभव कश्यप, पूर्व जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर, जय प्रकाश जेडी शामती पंचायत के उप प्रधान राकेश मेहता, सोलन विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अंकुर ठाकुर NSUI ज़िला अध्यक्ष कुशाग्र ठाकुर, विशाल शर्मा विवेक शर्मा, अजय गौतम, आदि के साथ लगभग 60 युवा शामिल रहे।