जहरीला पदार्थ निगलने से आईजीएमसी में इलाजरत व्यक्ति ने तोड़ा दम
चायल के तहत आने वाले गांव बिणु में जहरीला पदार्थ निगलने से व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मदन लाल(46) पुत्र दयाराम ने 7 सितंबर को जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जिस कारण आईजीएमसी शिमला में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन उसकी जान बचाई नहीं जा सकी और उसने दम तोड़ दिया। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



