Third Eye Today News

जहरीला पदार्थ खाने से गई कोविड संक्रमित बालक की जान

Spread the love

सदर विधानसभा क्षेत्र के संदौली गांव में अपने मामा के घर कोरोना पॉजिटिव 11 साल के बालक ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया। यहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। बालक परिवार के साथ करीब पांच दिन पहले कोविड पॉजिटिव आया था और मामा के घर पर ही होम आइसोलेट था। हादसे के बाद परिजनों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन जवाब मिला कि इस सुविधा के लिए करीब तीन घंटे का समय लगेगा। उसके बाद परिजन पंचायत प्रधान की गाड़ी में उसे घुमारवीं अस्पताल लेकर गए।

सांकेतिक तस्वीर

नाबालिग बैहना ब्राह्मणा गांव का निवासी था। अपने मामा के घर संदौली आया था। जब वह ननिहाल आया तो उसका परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कोविड टेस्ट किया गया। जिसके बाद इसकी रिपोर्ट पांच दिन पहले पॉजिटिव आई। वीरवार को बच्चे ने घर में अनाज को सुरक्षित रखने के लिए रखी गई सल्फास की ट्यूब को पानी में घोलकर गलती से पी लिया। जब परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने 108 पर फोन किया, लेकिन वहां से तीन घंटे बाद सुविधा मिलने की बात कही गई।  


माकड़ी मार्कंड पंचायत के प्रधान कमल ठाकुर ने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने खुद सीएमओ बिलासपुर से भी बात की। बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए प्रधान ने बच्चे को अपनी गाड़ी से घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। यहां बच्चे की हालत बहुत गंभीर हो गई थी। चिकित्सकों ने उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर उसे आईसीयू में रखा गया था। शुक्रवार सुबह बच्चा जिंदगी की जंग हार गया। जिला परिषद सदस्य बामटा वार्ड गौरव शर्मा ने कहा कि उन्होंने भी खुद प्रशासनिक अधिकारियों से बच्चे के लिए एंबुलेंस भेजने की बात की थी, लेकिन जवाब मिला कि अपनी गाड़ी में ही अस्पताल पहुंचा दें। समय पर एंबुलेंस भेजी होती तो बच्चे की जान बच जाती।  

समय से किया था उपचार 
बच्चे को समय से घुमारवीं अस्पताल में उपचार दिया गया। हालत गंभीर थी तो बच्चे को नेरचौक रेफर किया गया। जहां उसकी शुक्रवार को मौत हो गई।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक