जवाली के पास यात्रियों से भरी निजी बस खाई में गिरी

जिला कांगड़ा के जवाली के पास एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के समय बस में 40 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि कैहरियां चौक से पीछे मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस खाई में गिर गई। हादसे में घायल हुये लोगों को निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।




