जल शक्ति विभाग नौहराधार में 46 पदों के लिए साक्षात्कार शुरू
नौहराधार जल शक्ति मंडल में बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर मिला है। जल शक्ति विभाग के अंतर्गत नौहराधार डिवीजन में पैरा पंप ऑपरेटर, मल्टीपरपज वर्कर और पैरा फिटर के कुल 46 पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस अवसर के लिए करीब 1700 युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से चयनित उम्मीदवारों को नौकरी मिलने की संभावना है।साक्षात्कार प्रक्रिया 20 नवंबर से प्रारंभ हुई है और 22 नवंबर तक चलेगी। इन पदों के लिए सुबह से ही नौहराधार कार्यालय में अभ्यर्थियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। बेरोजगार युवा, अपने दस्तावेजों और उम्मीदों के साथ साक्षात्कार स्थल पर पहुंचकर अपने भविष्य के लिए एक नई शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं।
जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार, चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। चयनित उम्मीदवार विभाग के विभिन्न कार्यों जैसे पंप संचालन, मरम्मत और अन्य बहुउद्देश्यीय कार्यों में योगदान दें ।
स्थानीय लोगों और अभ्यर्थियों में इस पहल को लेकर उत्साह है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। यह प्रयास न केवल बेरोजगारी को कम करेगा, बल्कि जल शक्ति विभाग के कार्यों को भी सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करेगा।